राष्ट्रीय सवर्ण महासंघ फॉउंडेशन का लखनऊ में 27 नवम्बर को अयोजित एक दिवसीय महाधिवेशन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- राष्ट्रीय सवर्ण महासंघ फॉउंडेशन का लखनऊ में 27 नवम्बर को अयोजित एक दिवसीय महाधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए कल सुबह झाड़खण्ड प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राष्ट्रीय महामंत्री डी डी त्रिपाठी के नेतृत्व में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें। इससे पूर्व त्रिपाठी ने बताया कि आगामी यूपी चुनाव के मद्दे नजर अधिवेशन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ।जिसमें देश के सभी प्रान्तों के पदाधिकारी शिरकत करने जा रहें हैं।त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरह से सुनियोजित तरीके से सवर्णो के खिलाफ देश की सरकारें राजनीतिक घृणा परोसकर एक बड़े वर्ग को संवैधानिक रूप से देश का दोयमदर्जे का नागरिक बनाने का कार्य किया वो लोकतंत्र के नाम घटिया मानसिकता का परिचायक हैं।वही देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने सवर्णों को संगठनात्मक भागीदारी से दूर रखा हैं।सभी बड़ी पार्टियों में देश की 135 करोड़ की आवादी से प्रत्यक्ष संगठनात्मक हिस्सेदारी मंच मोर्चा के नाम पर जातिगत आधार पर प्राप्त हैं । यहाँ तक कि ओबीसी/एससी/एसटी के अतिरिक्त धर्म के नाम पर भी अल्पसंख्यक मोर्चा गठित हैं । पर सवर्णो से इन्हें परहेज हैं ।और इसके पीछे का सत्य हैं कि राजनीतिक घृणा के रूप में इन्हें परोसकर ये अपनी वोट की गंदी रोटियाँ सकते आये हैं।सवर्ण महासंघ अबकी बार पार्टीगत हिस्सेदारी “सवर्ण मोर्चा” एवं संस्थागत हिस्सेदारी ” सवर्ण आयोग ” का राष्ट्रीय स्तर पर गठित करने के लिए आन्दोलनात्मक पहल को आगे बढ़ाएगा । और संभव हैं कि एक प्रस्ताव भी लाये जिस पर सहम्मति हुई तो #सवर्ण आयोग एवं सवर्ण मोर्चा का गठन नहीं तो वोट नहीं # के नारे के साथ आगामी चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा। साथ ही अरक्षण के वर्तमान स्वरूप को परिवर्तित कर आर्थिक आधार पर किये जाने ,18 /अ जैसे कुत्सित कानूनों में संशोधन एवं अन्य आर्थिक पहलुओं जैसे पेट्रोलियम को तत्काल प्रभाव से जीएसटी के दायरे में लाने पर प्रस्तावों को राष्ट्रहित में पारित करने पर मंथन करेगा। झाड़खंड से राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष श्री सावँर लाल शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष बाबू बिरेन्द्र सिंह,जिलाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय एवं संगठन प्रचार मंत्री झाड़खण्ड रविशंकर तिवारी सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों में सम्मिलित हैं।ज्ञात हो कि अधिवेशन में अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ दिनेश पुरोहित कैलिफोर्निया से लखनऊ पहुँच चुके हैं जबकि अन्य देशों में रहने वाले कई पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत के लिए लखनऊ पहुँच रहें हैं।

Advertisements
Advertisements

You may have missed