विधायक ने पुतरु गांव के विवादित जमीन को लेकर राजस्व कर्मचारी को लगाई फटकार

0
Advertisements
Advertisements

घाटशिला । गालुडीह थाना क्षेत्र के पुतरु गांव के विवादित जमीन को लेकर हुई मारपीट एवं 47 ग्रामीण पर मामला दर्ज किए जाने के संबंध में बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बुधवार को राजस्व कर्मचारी से जानकारी लेते हुए विधायक ने जमकर फटकार लगायी। विधायक ने राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया कि विवादित जमीन के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। उपस्थित जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने भी अंचल कार्यालय की कार्य शैली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि घाटशिला में सबसे बड़ा अगर कोई अपराध हो रहा है तो वह है अवैध रूप से जमीन का खरीद बिक्री के नाम पर हो रहा है। किसी के नाम की जमीन किसी को बेंच देना आम बात हो गई है। बिचौलिया पूरी तरह यहांहावी है। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे कई कागजी सबूत भी है। विधायक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्यालय में सुधार नहीं हुआ तो मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। ज्ञात हो की पुतरू फुटबॉल मैदान के बगल में जितेंद्र दुबे घर बना रहा था। जिसमें निजी जमीन के साथ सरकारी जमीन के भी कुछ अंश होने की बात सामने आई। इसको लेकर कई बार अंचल कार्यालय से मापी भी की गई। इसके साथ ही साथ कई बार विवाद भी हुआ। पुलिस ने जांच भी किया। इसके साथ कई बार मापी भी की गई। विवाद के बाद कई बार काम भी बंद कर दिया गया था। विगत एक महीना पहले भी विवाद बढ़ गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन में वह काम कर रहा है। जिसमें पुलिस द्बारा काम रोक दिया गया। ग्राम प्रधान से बात कर काम करने की सहमति बनाई गई जो सामने की जमीन पर काम नहीं करेंगे । पीछे के तरफ काम करना शुरू हुआ तो रविवार को ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ, और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी और मामला दर्ज होने के बाद दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा भी है। विधायक ने कहा कि इस तरह के कार्य को वह बर्दाश्त नही करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed