बर्मामाइंस में झपट्टामार बदमाशों ने महिला से छीनी पर्स

A thief trying to steal a handbag from a girl isolated on white background

Advertisements

जमशेदपुर:-  शहर में बाइक सवार झपट्टामार गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. शहर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. रविवार की शाम टेल्को के रहने वाले रविशंकर दास अपनी पत्नी के साथ बर्मामाइंस से अपने घर की तरफ लौट रही थी. तभी बाइक सवार तीन बदमाश रफ्तार में आए और पत्नी के हाथ से पर्स की छिनतई करके फरार हो गये. घटना के समय महिला ने शोर भी मचाया, तबतक बाइक सवार बदमाश वहां से निकल चुके थे.

Advertisements

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद बर्मामाइंस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज के माध्यम से ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी रविशंकर दास टेल्को थाना क्षेत्र के मयूर निवास के रहने वाले हैं. किसी रिश्तेदार से मिलने के लिये वे रविवार को बर्मामाइंस की तरफ गये हुए थे. इस बीच ही वे शाम को वापस लौट रहे थे. पर्स में मोबाइल फोन, नकदी के अलावा अन्य कई आवश्यक कागजात थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांचट कर रही है.

See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में एनएसएस का तीन दिवसीय सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य वक्ता ने कहा अगर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता रहा तो 2050 तक 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त हो जाएंगी

You may have missed