सुबह 10 बजे ही पारा पहुंचा 41.4 डिग्री, अगले पांच दिनों के अंतराल में मौसम का पारा एक से तीन डिग्री तक बढ़ने कि संभावना
जमशेदपुर : मौसम विभाग ने सोमवार को ही चेतावनी दे दी थी कि अगले पांच दिनों के अंतराल में मौसम का पारा एक से तीन डिग्री तक बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान का प्रभाव पहले दिन ही पड़ने लगा है. मंगलवार की सुबह 10 बजे की बात करें तो अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पर पहुंच गया. इसी तरह से जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री पर रहा. राज्यभर की बात करें तो डालटनगंज का तापमान सबसे ज्यादा 42.2 डिग्री पर रहा. राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान राज्यभर से सबसे कम 38.2 डिग्री रहा. रांची का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा.
बाकी जिले का तापमान एक नजर में
झारखंड के बाकी जिले के तापमान पर नजर डालें तो बोकारो का अधिकतम 28.5 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री पर रहा. इसी तरह से चाईबासा का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री रहा. चतरा का 38.9 डिग्री और न्यूनतम 23.4 डिग्री रहा. इसी तरह से देवधर का अधिकतम 42 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री पर रहा. गढ़वा का अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम 22.6 डिग्री रहा.