युवती से यौन शोषण के बाद शादी से मुकरने वाला गिरफ्तार, गया जेल



जमशेदपुर । कपाली ओपी की एक युवती से कई सालों से यौन शोषण करने और शादी के लिए दबाव बनावे पर मुकर जाने का मामला जब थाने में पहुंचा तब पुलिस वे आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. आरोपी का नाममो. जहांगीर उर्फ जुगनू है. जहांगीर के बारे में पुलिस का कहना है कि वह चेपापुल के पास रहता है और युवती कपाली ओपी के निकट ही रहती है.


मामले में युवती ने पुलिस को बताया कि जहांगीर उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर यौन शोषण किया करता था. इस बार जब शादी के लिए दबाव बनाना चाहा तब वह यह कहकर शादी करने से साफ मुकर गया है कि वह दूसरी जगह शादी करेगा. इसके बाद ही मामला थाने में पहुंचा था. पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जहांगीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
