प्रेम नगर में मां तारा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की कल से होगी शुरुआत…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के प्रेम नगर छठ घाट में आदिशक्ति मां तारा की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सह अनावरण अनुष्ठान का कार्यक्रम 6 जून 2024 को किया जाएगा जिसके लिए चार दिवसीय पूजा भी मंदिर में की जाएगी। इसकी शुरुआत दिन सोमवार से होगी।

Advertisements

मां आदिशक्ति की प्रतिमा 31 फीट की है जिसका निर्माण समस्त बस्ती वासियों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से किया गया है ।

इस कार्यक्रम में संरक्षक सरयू राय भी मौजूद रहेंगे और मुख्य यजमान के तौर पर मनोज कुमार राय और संगीता देवी उपस्थित रहेंगी। वैदिक पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए साकची शीतला मंदिर के पुरोहित प्रकाश कुमार पांडे और तांत्रिक पूजन कर्मकाण्ड एवं अघोर हवन के लिए तारापीठ के प्रख्यात तांत्रिक गोवर्धन नाथ महाराज मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में दिन सोमवार, दिनांक 3 जून को कलश यात्रा (प्रातः 6 बजे मकदम छठ घाट से दोमुहानी के लिए प्रस्थान करेगी। मंगलवार दिनांक 4 जून 2024 को मण्डप पूजन, याङ्गिक देवताओं का आह्वाहन पूजन एवं अपणी मंथन के द्वारा यज्ञ नारायण का प्रादुर्भाव और माँ तारा का अधिवास प्रारम्भ होगा। दिन बुधवार, दिनांक 5 जून को मां तारा का संस्कार नगर भ्रमण एवं मां तारा के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। गुरुवार, दिनांक 6 जून को मां तारा का श्रृंगार एवं विशेष पूजन, पूर्णाहूति एवं संध्या वेला में तांत्रिक पूजन एवं अघोर हवन किया जाएगा।

जिसके बाद भोग वितरण संध्या 6 बजे से प्रारम्भ होगा।

See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

Thanks for your Feedback!

You may have missed