बारिश के बाद भी कम नहीं हुई है गर्मी
जमशेदपुर : शहर में बारिश होने के बाद भी शहर का तापमान कम नहीं हुआ है. अब भी लोगों को पहले जैसी ही गर्मी लग रही है. वैसे झारखंड राज्य के सभी जिले का तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है. जमशेदपुर की बात करें तो यहां का तापमान अब भी सबसे उपरी पायदान पर है. जमशेदपुर का तापमान 39.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 35.6 डिग्री पर पहुंचा हुआ है. गुरुवार की शाम बारिश होने से लोगों को लग रहा था कि शायद उमसवाली गर्मी से राहत मिलनेवाली है, लेकिन दूसरे दिन धूप खिलते ही फिर से पहले जैसी गर्मी शुरू हो गयी है. गुरुवार को बारिश के बाद भी गर्म हवायें चल रही थी.
बारिश ने बढ़ा दी है बेचैनी
इधर मॉनसून के बाद मात्र एक दिन ही कुछ पल के लिये बारिश हुई थी. वातावरण को पूरी तरह से कूल करने के लिये भारी बारिश की जरूरत पड़ेगी. मॉनसून चढ़ने के बाद भी भारी बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं.