कोचस में मोटर साईकिल चोरी की ग्राफ बढता जा रहा है

Advertisements

कोचस :- कोचस मधुर तिलकुट भण्डार बस स्टैंड पास से बाहर खड़ी की गई मोटरसाइकिल पैसन प्रो हिरो था जिसका नबम्बर (बी.आर 24 एन-2411) चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मोटरसाइकिल के मालिक सुनिल सिंह के भाई नवल किशोर यादव निवासी भगीरथा के रहने वाले हैं।कल गुरुवार को दोपहर के समय उन्होंने दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा कर अपने बच्चे के साथ खिलौना खरीद रहे थे।
लौटने पर देखा कि वहां मोटरसाइकिल नहीं है। उन्होंने बताया कि आसपास में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कोचस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। गौरतलब है कि बैंक के बाहर से पहले भी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस, प्रशासन की तरफ इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। चोरों की ग्राफ बढता जा रहा हैं।

Advertisements

You may have missed