प्लेन क्रैश की नहीं दी गयी परिजनों को जानकारी, एयरोड्रम के गेट पर ले रहे एकलौते पुत्र की जानकारी…

0
Advertisements

आदित्यपुर: ट्रेनी पायलट सवार विमान के क्रैश होने की खबर के बाद आदित्यपुर के इच्छापुर ग्वालापाड़ा निवासी प्रदीप दत्ता के पुत्र सुब्रोदीप दत्ता (19 वर्ष) की जानकारी के लिए उनके माता-पिता सोनारी एयरोड्रम के गेट पर इंतजार कर रहे हैं। सुब्रोदीप पिछले डेढ़ वर्षों से ट्रेनिंग कर रहे थे। देर शाम सुब्रोदीप के पिता प्रदीप दत्ता को इस दुर्घटना की जानकारी इंस्टिट्यूट द्वारा दी गई। इसके बाद, सुब्रोदीप के माता-पिता एयरोड्रम पहुंचे।

Advertisements

हिन्दुस्तान अखबार के संवाददाता ने जब विमान दुर्घटना के बारे में प्रदीप दत्ता से बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी पहले से नहीं दी गई थी। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद, सुब्रोदीप के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सुब्रोदीप 2018 से विभा टावर के द्वितीय फ्लोर पर मकान संख्या ए-7 में रह रहे थे। विमान क्रैश का शिकार हुए सुब्रोदीप दत्ता प्रदीप दत्ता और सुपर्णा दत्ता के एकलौते पुत्र थे। समाचार लिखे जाने तक, सुब्रोदीप के माता-पिता हिन्दुस्तान के रिपोर्टर से मिली जानकारी के आधार पर चांडिल के लिए रवाना हो चुके थे।

सुबह करीब 11:30 बजे, एक युवक ने एक छोटे सफेद विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसी युवक की जानकारी के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया। बुधवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। युवक ने बताया कि वह अंडाहुदू गांव के पास नहा रहा था, जब उसने विमान को पानी में गिरते हुए देखा।

वास्तव में, दिन के 11 बजे विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही एटीसी से संपर्क टूट गया। फिलहाल, जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन लापता विमान को खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, कई तरह की अफवाहों के कारण दोनों प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed