ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के द्वारा RRB.NTPC मे हूई धांधली के विरोध में एवं इस धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ रेलवे मंत्री के साथ-साथ बिहार और यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया
जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के द्वारा RRB.NTPC मे हूई धांधली के विरोध में एवं इस धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ रेलवे मंत्री के साथ-साथ बिहार और यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।मौके पर विक्रम कुमार ने कहा कि मोदी जी चुनाव से पहले कहते थे कि हर साल दो करोङ रोजगार देंगे,भाषणों में कहते हैं भारत विश्व का सबसे ‘युवा देश’ है,लेकिन आज युवा फांसी लगाने पर मजबूर है,इसका मुख्य कारण है कि लाखों लाख रुपया खर्चा करके पढ़ाई करना और फिर कहीं नौकरी ना पाना . आज रेलवे में सिर्फ 1,40,703 पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार ने 3 साल से उन पदों को नहीं भरा हैं,अभी बिहार – यूपी में NTPC और ग्रूप D के छात्र RRB के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है; तो न्याय माँग रहे छात्रों पर लाठियाँ बरसाई जा रही है!केंद्र की सरकार रोज़गार के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही है!आंदोलनकारी छात्र औऱ सम्मानित शिक्षक खान सर समेत विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालकों के खिलाफ सरकार द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने की घोर निंदा करता हूँ। सरकार अपनी तानाशाही रवैया पर अविलंब लगाम लगाए।मौके पर छात्र नेता पंकज बेहरा,AIYF नेता बिट्टू सत्तपथी, सागर यादव, अमरजीत गुप्ता, अबरार अहमद, औसामा रहीम ,प्रिंस सिंह ,कुश कुमार, सूरज कुमार, अभिजीत शर्मा, गुड्डू कुमार, धर्मेंद्र पांडे, चांद खान इत्यादि लोग शामिल रहे ।