झारखंड में अगले दो दिनों तक दिखेगा ‘रेमल’ चक्रवात का असर, देखिए किन जिलों में है गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- झारखंड में इन दिनों बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर जबरदस्त तौर पर देखा जा रहा है. वही आपको बताएं कि आज यानी 26 मई को चक्रवर्ती तूफान रेमल का भी असर अब राज्य में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन रविवार की सुबह यानी 26 मई तक चक्रवर्ती तूफान में बदल जाएगा. जिसका असर झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के पूर्वी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी, वहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
रेमल चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क और ड्राई ही . वहीं कुछ जिलों में हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हुई वहीं वज्रपात की भी स्थिति देखी गई. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. रविवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड में चक्रवर्ती तूफान रेमल का जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है.
26 से 28 मई तक इन जिलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो 26 में से 28 में तक झारखंड के उत्तर पूर्वी दक्षिणी और मध्य भागों के कुछ क्षेत्र में गरज के साथ हल्की मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.जिन जिलों में रेमल चक्रवात को असर ज्यादा देखने को मिलेगा, उन जिलों में जामताड़ा, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गोड्डा, दुमका, धनबाद, सिमडेगा सरायकेला खरसावां, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, बोकारो, रांची, रामगढ़ में भी देखने को मिलेगा. इस दौरान गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी वही वज्रपात की भी संभावना है.