मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत प्राप्त आवेदनों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया भौतिक निरिक्षण
सरायकेला खरसावां: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा आज मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत विभिन्न बूथों पर प्राप्त आवेदनों का आज स्थल निरीक्षण कर सुपर चेकिंग किया गया। बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 अंतर्गत विभिन्न बूथों पर प्राप्त आवेदनों में चयनित आवेदनों का उपायुक्त के द्वारा सुपर चेकिंग करने के निर्देश प्राप्त थे, उक्त आदेश के आलोक मे आज उपायुक्त अरवा राजकमल ने 51-सरायकेला विधानसभा के वार्ड संख्या 2 अंतर्गत राहुल कर मोदक द्वारा नाम जोड़ने हेतु प्राप्त आवेदन, 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 154 मे 5 व्यक्तियों के नाम हटाने, मतदान केंद्र संख्या 166 में एक व्यक्ति का नाम स्थानांतरण एवं चार डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र को डिलीट करने संबंधित प्राप्त आवेदन का स्थल निरीक्षण कर सुपर चेक किया गया।
जिनमे सभी आवेदन की प्रक्रिया सही पाई गई। निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने उपस्थित नागरिकों से मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे संबंधित कार्यों की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा यदि आपके परिवार में 18 वर्ष पूर्ण करने वाला या उससे अधिक आयु के महिला या पुरुष हैं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुडा हुआ है उनका नाम अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन दे। वही उपायुक्त ने बताया की यदि किसी व्यक्ति के नाम मे सुधार, मृत व्यक्ति के नाम विलोपन एवं नाम स्थनांतरण संबंधित आवेदन भी अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क दे या वोटर हेल्प लाइन ऐप के माध्यम से स्वयं इस प्रकिया को पूर्ण कर ले।
निरिक्षण क्रम मे उपायुक्त ने कहा की आमदा पंचायत के विभिन्न क्षेत्र मे BLO के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। इस क्षेत्र मे कई वर्ष पूर्व जिनका नाम स्थानांतरण हो गया था उनका आज नाम है साथ ही कई लोगों के मतदाता पहचान पत्र डुप्लीकेशन हो जाने से वह सिर्फ एक जगह ही मत कर पा रहे थे लेकिन गिनती दो जगह हो रहा था उसमे सुधार किया गया है।
बताते चलें कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों में चयनित आवेदनों का विधानसभावार संबंधित निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा भी स्थल निरीक्षण कर सुपर सेटिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आज खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र मे निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार के द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सम्बन्धित सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी, सम्बन्धित BLO एवं अन्य उपस्थित रहें।