जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात 8 बजे से साकची बाजार बंद कराने के लिए बाजार का भ्रमण किया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात 8 बजे से साकची बाजार बंद कराने के लिए बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान लगभग दुकान 8 बजे के पूर्व बंद कर दिया गया था, लेकिन जिला प्रशासन को देखकर फ़ूड मार्केट के दुकान के अंदर खरीदार रहने के बावजूद शटर गिरा दिया गया।शुक्रवार से समय पर बंद होंगे दुकानें जेएनएससी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने शुक्रवर से समय पर दुकान बंद करने की चेतावनी दी है।

Advertisements
Advertisements

लक्की एगरोल को फटकारा

लक्की एग रोल खुला रहने पर संचालक को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने फटकार लगाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया बढ़ते कोरोना महामारी का प्रकोप को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन पर रात्रि 8 बजे से सभी दुकानें बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। सभी लोगों से कोविड-19 का दूसरे स्टेज में सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। कृष्ण कुमार ने सभी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।

See also  मातृभाषा को राेजगार से जोड़ने की आवश्यक्ता : प्राचार्य डॉ अमर सिंह

You may have missed