सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर जमशेदपुर पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भ्रामक, तथ्यहीन, झूठे, आपत्तिजनक, भड़काउ मैसेज व वीडियो पोस्ट करने पर जमशेदपुर पुलिस की नजर रहेगी. वाट्सएप पर मैसेज आने पर सबसे पहले ग्रुप के एडमिन की जवाबदेही होगी. मैसेज भेजने वाले भी नहीं बच सकेंगे. उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements
Advertisements

इन नंबरों पर दें पुलिस को सूचना

जमशेदपुर पुलिस की ओर से इसके लिये मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं. 7091091825, 9508280796 दोनों नंबरों पर पुलिस से संपर्क किया जा सकता है. सूचना देने वालों की सभी जानकारियों को गुप्त रखने का काम किया जायेगा. किसी तरह की भी सूचना स्थानीय थाने में भी जाकर लोग दें सकते हैं. इसके बाद पुलिस उसकी जांच करेगी. जांच के बाद सूचना को सही पाये जाने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

See also  जिले के कस्तूरबा विद्यालयों को सीएसआर मद से मिले 62 पुस्तक का सेट, डीसी ने कहा पुस्तक विद्यार्थियों का सच्चा मित्र

You may have missed