सांयकाल डूबते सूर्य को व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य

Advertisements
Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-  छठ महापर्व के अवसर पर महिलाओं ने सारा दिन व्रत रखा और सायंकाल डूबते सूर्य (अस्ताचलगामी) को प्रथम अर्घ्य देकर पति एवं पुत्र के लिए मंगल कामना की। 11 नवम्बर की सुबह शुभ मुहूर्त में उगते हुए सूर्यदेव को द्वितीय अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत का समापन होगा।

Advertisements
Advertisements

व्रती महिलाओं ने सुबह से ही तालाबों, कुण्डों एवं नदी तट पर जाने की तैयारियां शुरू कर दी थी। पूजा के प्रयोग में आने वाले प्रमुख सामानों जैसे बांस की टोकरी, गन्ना, गागर, नारियल के पत्ते वाली हल्दी, टेकुआ आदि को एकत्र कर महिलाओं ने दोपहर होते-होते अपने परिजनों के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर जाना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे गाजे-बाजे के साथ सिर पर पूजा का सामान रखे व्रती महिलाएं एवं उनके परिवारीजन की भीड़ बढ़ती गई। पूरा दावथ प्रखंड भगवान भास्कर की भक्ति में डूब गया।

See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed