उपायुक्त ने नगर निकाय एवं JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया

Advertisements
Advertisements

 सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत किया गया। उक्त बैठक में उपायुक्त ने जिला अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्र नगर निगम आदित्यपुर, नगर परिषद कपाली एवं नगर पंचायत सरायकेला अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का बारी बारी से समीक्षा किया। सर्वप्रथम उपायुक्त ने नगर निगम आदित्यपुर अंतर्गत रोड रेरोटरेशन, पाइपलाइन, जलापूर्ति योजना इत्यादि के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए सम्बंधित कंपनी को रोड रेरोटरेशन कार्य ने प्रगति लाते हुए लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निदेश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम श्री गिरजा शंकर प्रसाद एवं अपर उपायुक्त को क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से संबंधित पूर्व में किए गए बैठक मे दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बंधित कम्पनी के प्रतिनिधी को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद कपाली एवं नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए। इस दौरान कपाली नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी भूमि को चिन्हित करने की बात कही। उपायुक्त ने नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर कार्य करने की बात कही।

See also  गिरिडीह: 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, शहीद सप्ताह में दहशत फैलाने की थी योजना...

JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा- बैठक के दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने NTFT, NRLM, NRETP, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, प्लस ब्रांडिंग, उड़ान लाइवलीहुड्स इत्यादि के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए।उपायुक्त ने जेएसएलपीएस डीपीएम श्री अनिल डुगडुग को जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम कहानी फोटो के साथ प्रेस/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा जिले के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से प्रकाशित करने पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाएं महिलाओं एवं कृषि क्षेत्रों में बल देने हेतु अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कृषि मछली पालन, बकरी, बत्तख,चूजा पालन एवं फल तथा सब्जी के खेती हेतु महिलाओ को प्रेरित कर स्वरोजगार से जोड़े। JSLPS DPM ने बताया कि फूलो झानों योजना के तहत जिले में 397 को चिन्हित किया गया है जिसमे 379 महिलाओ को लाभानवित कर भिन्न भिन्न रोजगार से जोड़ा गया है। तथा शेष बचे महिलाओ को भी लाभानवित करने हेतु कार्य किया जा रहा है।उपायुक्त ने कहा फूलोझानों योजना के तहत हड़िया बेचने वाली शेष महिलाओ को चिन्हित कर लाभानवित करें। उन्हें अन्य रोजगार एवं कार्य में लाने हेतु प्रेरित करें।बैठक के दौरान उपस्थिति- उपायुक्त के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परवीन कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला /चांडिल, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

You may have missed