उपायुक्त ने गूगल मीट के माध्यम से भु-अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालयों द्वारा किए जा रहें कार्यों का समीक्षा किया

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से भु -अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालाओ द्वारा की जा रही कार्य प्रगति का समीक्षा किया । बैठक के दौरान सर्वप्रथम भू – अर्जन कार्यालय से संबंधित कार्यों का समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला भू- अर्जन पदाधिकारी सुश्री सरोज तिर्की को भूमि से संबंधित लंबित मामलों, सड़क निर्माण में बकाया भुगतान इत्यादि कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा भूमि संबंधित न्यालय में लंबित मामलों के निष्पादन हेतु सभी SDO, LRDC एवं सभी CO सप्ताह में दो दिन न्यालय सत्र आयोजित करें।

Advertisements

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालयों की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया। इस दौरान मोटेशन, सीमांकन, दाखिल खारिज, डीमार्केशन, E रेवेन्यू कोर्ट, न्यालय सम्बंधित मामले, मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान के चयन एवं सम्मान राशि भुगतान से संबंधित बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को मोटेशन, सीमांकन एवं भूमि संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी SDO एवं BDO, CO को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामलों एवं कार्यालय सम्बंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु सभी पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता मिलन आयोजित कर लोगो की समस्याओं से अवगत हो नियमसँगत मामलों के निष्पादन करें ताकि लोगो को बार-बार कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े। उन्होंने कहा कार्यलय में कार्य को सुगमता से पूर्ण करने हेतु लंबित मामलों का समीक्षा करें, तथा योजनाबद्ध तरीके से मामलों के निष्पादन करें।

See also  एनआईटी जमशेदपुर में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद आयोजित

बैठक में उपस्थिति- उक्त बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, एलआरडीसी सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा सभी अंचलाधिकारी अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed