पीपरा टेकारी के बधार में कुआँ से मिली युवती का शव, साक्ष्य छुपाने के लिए युवती के मुंह पर तेजाब डाल शव को कुएं में फेंका!

Advertisements

करगहर/ रोहतास (संवाददाता ):-करगहर थाना क्षेत्र के पिपरा- टेकारी गांवों के बधार में स्थित कुआं से शनिवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवती के शव को बरामद किया है । शव से तेज दुर्गंध निकल रही थी, प्रतीत हो रही थी कि तीन-चार दिनों पूर्व अपराधियों ने हत्या कर कुएं में फेंक दी है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम टेकारी गांव के चरवाहों ने कुएं में युवती के शव देख गांव में लोगों को जानकारी दी थी । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि विगत 5 दिनों पूर्व हुई वर्षा की वजह से कुआं के समीप खेत में घसीटने तथा कई पैरों के निशान थे । जहां युवती के कान के दो टप पुलिस ने बरामद किया । सूखे गहरे कुएं से शव बाहर निकालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी । कई बांस की सीढ़ीयों को जोड़कर रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला गया । अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए युवती के मुंह पर तेजाब डाल दिया था । जिससे शिनाख्त न हो सके । शव देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने युवती की बेरहमी से निर्मम हत्या की है । गले के नीचे रस्सी का काला निशान देखा गया । युवती पिंक कलर का सूट पहने थी जो जगह-जगह फट गए थे । शव की पहचान नहीं हो पाई । थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि युवती की शिनाख्त नहीं हुई है । अपराधियों द्वारा साक्ष्य छिपाने के लिए युवती का शव को कुएं में फेंका गया है । जिसकी छानबीन की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed