21 जुलाई को देश को मिलेंगे नये राष्ट्रपति, 18 जुलाई को चुनाव, 24 जुलाई को खत्म हो रहा है राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल

0
Advertisements

President Election 2022 Schedule: देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार को तारीख का ऐलान कर दिया है. आयोग के मुताबिक, देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 15 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और जिसके नतीजे तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख तय कि गई है.

Advertisements

नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को निर्धारित की गई है. उम्मीदवार अपना नामांकन दो जुलाई तक वापस ले सकेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले ही होना है.

बता दे कि राष्ट्रपति चुनाव-2017 में मतदान 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सांसद संसद भवन नई दिल्ली में वोट करेंगे. वहीं, विधानसभा के सदस्य अपनी विधानसभा में वोट कर सकेंगे. किसी आपात स्थिति में सांसद और विधायक कहीं भी वोट डाल सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें 10 दिन पहले चुनाव आयोग को बताना होगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed