द डीप क्लासेज बिक्रमगंज में सीटेट पास अभ्यर्थियों के दीक्षांत सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ।

Advertisements

‌ बिक्रमगंज (रोहतास):-  सीटेट पास अभ्यर्थियों के दीक्षांत सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए साईं बीएड कॉलेज बिक्रमगंज के निदेशक धनंजय सिंह ने कहा कि अध्यापन कौशल में राष्ट्र निर्माण का उद्देश्य होना चाहिए।शिक्षक राष्ट्र निर्माता के साथ समाज के लिए दर्पण होते हैं। इस दायित्व के प्रति सजगता रखना प्रत्येक शिक्षक का कर्तव्य बनता है। अध्यापन कार्य सिर्फ धनोपार्जन माध्यम नहीं बने इसकी चिंता करनी चाहिए।बीएड की डिग्री हासिल कर सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान के पश्चात आपके समक्ष कई चुनौतियां उत्पन्न होंगे। उस दौरान आपकी शालीनता और सद्बुद्धि आपके काम आएंगे। एक शिक्षक का गुण आजीवन शीतलता प्रदान करना और विद्यार्थी को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना बरकरार रखना होगा।जिससे आप स्वयं को समाज में स्थापित कर सकते हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Advertisements

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के सुविख्यात चिकित्सक डॉक्टर अरुण ने शिक्षा के व्यवसायीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र उन्नति के लिए श्रेष्ठ शिक्षा अनिवार्य है। इसके अभाव में बेहतर राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। एस कॉलेज बिक्रमगंज की व्याख्याता प्रोफेसर चिंटू ने छात्राओं के इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर धन्यवाद देते हुए भारत की प्रथम महिला अध्यापिका सावित्रीबाई फुले को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास सिंह एवं अधिवक्ता परमानंद सिंह ने सफल अभ्यर्थियों को जीवन से जुड़े आदर्शों को बताने का काम किया। शहर के नासरीगंज रोड स्थित विंध्यवासिनी होटल में द डीप सीटेट क्लास के द्वारा या कार्यक्रम आयोजित किया गया था। निदेशक रितेश राज मेहता एवं मुख्य शिक्षक कंचन कुमार द्वारा सफल अभ्यर्थियों तथा अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कंचन कुमार ने बताया कि इस वर्ष 120 प्लस अभ्यर्थी सफलता अर्जित कर इंस्टिट्यूशन के साथ अनुमंडल क्षेत्र का गौरव बनाने का काम किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके ,सुनील कुमार, रविरंजन सिंह छोटू सहित कई लोग उपस्थित थे।

You may have missed