हम सविधान का सहीं अर्थ तब समझते है जब कही फास जाता है, इसलिए सविधान पर चलना जरुरी है . प्रेम शर्मा
जमशेदपुर: सिद्धगोड़ा स्थित द टिस्को टेक्निकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के पुस्तकालय में आयोजित किया गया. आरंभ युवा क्लब के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के 130 वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस एवं मास का प्रयोग करते हुए, बाबा साहब को याद किया. साथ में सभी युवाओं ने संविधान का प्रस्तावना पढ़कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अनमोल ने बताया की बचपन में ही असमानता, अस्पृश्यता तथा छुआछुत के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर लिया था, बाबा साहब अंबेडकर ने. विनय आनंद ने सभी से कहा की आज के युवाओं को विषय आधारित पाठ्क्रम के साथ तर्क आधारित चीजो को भी पढना चाहिए, सोशल मिडिया के ज्ञान से निकल कर सोसायटी में अपने ज्ञान का इस्तमाल करना चाहिए. तभी हम हर व्यक्ति और समाज को सविधान का सही अर्थ समझा पाएगे. प्रेम शर्मा ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा संविधान ने हम सभी को सम्मान रूप से आधिकार देता है. संविधान के बातों पर चलकर ही हमारे लिए देश को दिशा देने के लिए संविधान पर चलना बहुत जरूरी है और संविधान का पालन करते हुए ही हमें अपनी मंजिल मिलेगी. तारकेश्वर, अमन, प्रियांश प्रभात, अभिषेक, पूजा, समीर एवं अकुर सारस्वत मौजूद थे.