Advertisements

गमहरिया /सरायकेला  (संवाददाता ):-आज मंडली फिर एक नेक कार्य को उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए गमहरिया स्टेशन रोड स्थित प्रगति नगर पहुंची। इस बार मौका था 51 वर्षीय श्री राम प्रधान का जो हृदय रोग से ग्रसित हैं। चिकित्सको ने उन्हें पेश मेकर लगने लगाने की सलाह दी जिसमें लाखो का खर्च बताया गया। लेकिन परिवार की माली हालत खराब होने के कारण उनके इलाज में काफी कठिनाई हो रही थी। तभी मंडली को इस मामले की जानकारी हुई और मंडली द्वारा बात को गंभीरता से लेते हुए और परिवार की माली हालत को ध्यान में रखते हुए अपनी ओर से 51000/- (एकावन हजार रुपया ) चेक आज उनके निवास स्थान जाकर प्रदान किया गया। मौके पर मौजूद मंडली के संरक्षक देबोब्रोतो घोष का कहना था कि मंडली एक उद्योग के रूप में समाज में अपनी काम कर रही है क्युकी मंडली मानती है कि इसकी जरूरत हमारे समाज को भी है और हम आप को भी है।इस पुनीत कार्य में मौ़के पर मंडली संगरक्षक के साथ मंडली उपाध्यक्ष श्री पंकज रामा , सहसचिव श्री उज्ज्वल घोष श्री मंटू मोदक, श्री रतन सिंह मुंडा श्री आशीष बनर्जी, श्री तारक नाथ चक्रबर्ती ,श्री बिस्वजीत नंदी, श्री आशुतोष प्रधान, श्री विकाश शर्मा, श्री अर्जुन प्रधान , श्री अरूण गोराई आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : श्रीराम डिवाइन एकेडमी का वार्षिकोत्सव मना, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

You may have missed