लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का कड़ाई से किया जायेगा पालन : एसडीओ

0
Advertisements

चांडिल। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शुभ्रा रानी एवं एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, एईआरो, बीडीओ,थाना प्रभारियों एवं अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीछा की। एसडीओ ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को भयमुक्त,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पेयजल,बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीओ ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए वोटर एवं बीएलओ को जागरूक किया जायेगा। शुभ्रारानी ने पुलिस पदाधिकारियों को लेकर वाहन की सघन जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के दो शैडो जोन रांका एवं बारसिड़ा में नेटवर्क को लेकर एईआरओ एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है। एक निजी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क काम करता है इससे संपर्क किया जा रहा है। इधर,एसडीपीआ सुनील कुमार रजवार ने कहा कि इंटरस्टेट चेकनाका पर वाहनों एवं अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अवैध कारोबार एवं अवैध शराब बिकी एवं चुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी है।

Advertisements
Advertisements
See also  गवर्नर ने हेमंत सोरेन को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण, राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री...

Thanks for your Feedback!

You may have missed