झारखण्ड का बजट पप्पूबजट है :- कन्हैया सिंह
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):-बजट मुद्दे पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रतिक्रिया दे बताया की राज्य का बजट पप्पू बजट है इस बजट में युवाओ के लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक बजट है कथनी और करनी में अंतर साफ झलक रहा है आजसू पार्टी ने तो पूर्व के बजट को याद दिलाते हुए उसे ही पूरा करने का संकल्प याद दिलाया ,नए बजट पेश कर सवा तीन करोड़ जनता के साथ धोखा है इससे बचना चाहिए, इस तरह के बजट पेश कर झारखंडी भावनाओ के खिलाफ है ये बजट राज्य के लिये अशुभ संकेत है युवाओ को छलने और शिक्षा को बेचने और रोजगार को खरीदने का बजट दिखाई दे रहा है ओवर आल ये राज्य का पप्पू बजट है
Advertisements