कपाली सतनाला डैम से निकाला गया डूबे अमन का शव



जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती का रहने वाला अमन यादव (16) शुक्रवार स्नान करने के दौरान कपाली के डोबो सतनाला डैम में डूब गया था. घटना के बाद उसका शव खोजने का प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. दूसरे दिन शनिवार को उसका शव एनडीआरएफ की टीम की ओर से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि अमन अपने तीन साथियों के साथ कल को डैम में स्नान करने के लिए निकला हुआ था. इस बीच दो दोस्त लौट आए थे, लेकिन अमन स्नान करने के दौरान ही गहरे पानी में डूब गया था. बताया जा रहा है कि स्थानीय विधायक सरयू राय की पहल पर एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. इसके बाद शव को ढूंढा गया.

