पाथरघाटा गांव के सुमति मुंडा नामक एक महिला का शब गांव के पास एक पेड़ के टहनियों में झूलता हुआ मिला…

0
Advertisements

झारखंड:पाथरघाटा गांव के सुमति मुंडा (45) नामक महिला का शब गांव के पास एक पेड़ के टहनियों में अपने साड़ी के सहारे झूलता हुआ मिला. मंगलवार दोपहर को किसी व्यक्ति की नजर पड़ने से क्षेत्र की मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह को इसकी सूचना दिया. उन्होंने बरसोल थाना को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी चंदन कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल में पता चला कि ऊक्त महिला का घर पाथरघाटा में है. महिला घर पर अकेली रहती थी महिला के पति लक्ष्मी दर मुंडा व बेटा सौरभ मुंडा काम के सिलसिले में तमिलनाडु में रहते है. बताया गया कि महिला कुछ दिनों से बीक्षित जैसा व्यवहार कर रही थी.फिर घर से उस जगह पर कैसे पहुंचा यह किसी ने नहीं देखा. जहां पर उसने आत्महत्या किया उहाँ पर एक ऊंची जगह में पेड़ है. ऊंची जगह में चढ़कर उन्होंने अपनी साड़ी को पेड़ के टहनियां में फेंक दिया उसके बाद फंदा बनाकर ऊंची जगह से नीचे लटक गए. पुलिस ने सब उठाकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को

Thanks for your Feedback!

You may have missed