गम्हरिया में इंडिगो कंपनी सील करने पहुंची बैंक टीम बैरंग लौटी



गम्हरिया । गम्हरिया चौथे फेज के इंडिगो कंपनी को सील करने के लिए पहुंची बैंक की टीम को घंटों वार्ता करने के बाद अंततः बैरंग लौटना पड़ गया. इस बीच इसरो की ओर से इस दिशा में पहल करते हुए टीम को समझाकर वापस भेज दिया गया है. इसके लिए बैंक टीम की ओर से एक सप्ताह तक का अल्टीमेटम भी दिया गया है. इस बीच अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो फिर से बैंक की टीम मजिस्ट्रेट के साथ कभी भी इंडिगो कंपनी पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर सकती है.


आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन (इसरो) की टीम पहुंची हुई थी. अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में बैंक की टीम के साथ वार्ता की. इस बीच सात दिनों तक का समय मांगा गया. वार्ता के बाद अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने कगा कि कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है. कंपनी एनपीए हो गई थी. प्रोडक्शन भी बंद है. इस बीच इसरो टीम में संदीप मिश्रा, विकास गर्ग, समीर सिंह, अवनीत मुतरेजा, दिनेश जायसवाल, मुकेश शर्मा, उत्तम कुमार, सौरभ चौधरी, पंकज झा आदि भी पहुंचे हुए थे.
