भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की बार्षिक जनरल बॉडी जमशेदपुर में सम्पन्न…
जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की बार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग जमशेदपुर स्थित सिटी इन होटल पारडीह चौक में सम्पन्न हुई। इसमें फडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह एवं चेयरमैन मुहम्मद कासिम अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।विशिष्ट अथिति के रूप में डब्लू एफ एफ आई के महासचिव शेख मोहम्मद जावेद कानूनी सलाहकार श्री जनार्दन सिंह झारखण्ड के सचिव अहमद अंसारी उपस्थित हुवे।पिछले दो बर्षों से कोरोना की वजह से खेल को बहुत नुकसान हुआ। क्योंकि खेल से ज्यादा जन मानस का जीवन बचाना पहली प्राथमिकता थी। अब महिला फुटबॉल फडरेशन आगामी दिनों में खेल आयोजीत करने की योजना बनाई जिससे हर प्रान्त जीत के लक्ष्य के साथ अपनी तैयारी करे और देश के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार कर सके।आज मीटिंग की अध्यक्षता करते हुवे डब्लू एफ एफ आई के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए एन आई एस या राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन करने की जिम्मेदारी प्रान्त के सचिव एवं अध्यक्ष को दी। चेयरमैन मुहम्मद कासिम अंसारी ने फुटबॉल महिला को शशक्त करने के लिए धरातल पर कड़ी मेहनत करने एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत करने का आस्वासन दिया जबकि आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेश टीम को उनको खिलाड़ियों को आने जाने के लिए भी किराया खाना आदि दिया जाएगा।जिससे टीमों की सहभागिता बढ़ें।आज जिन प्रान्त के प्रतिनिधि शामिल हुवे उनमें..के पिछैयापन तमिलनाडु, शबीना प्रवीण वेस्ट बंगाल मायूस भास्कर महाराष्ट्र अश्व अमित कुमार हरियाणा अनिल धल हरियाणा अमित कासनिया राजस्थान प्रदीप कुमार कसानिया मध्य प्रदेश कामाख्या नारायण सिंह बिहार राकेश छतरी दिल्ली प्रतिनधि के रूप में शामिल हुवे।आज के मीटिंग यह भी निर्णय लिया गया कि अगला फुटबॉल चैंपियनशिप दिसंबर जनवरी और अप्रैल महीने में होगा जिसे सभी टीमें तैयारी के साथ अच्छा प्रदर्शन करें कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह नेकी जबकि कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कानूनी सलाहकार श्री जनार्दन सिंह ने किया कार्यक्रम में झारखंड महिला फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन अंसारी सचिव अहमद अंसारी खिलाड़ी के रूप में स्वाति निकिता कुमारी शालिनी सुचिता आदि शामिल हुई।