“छठ करे आईब हो” के एलबम कि लाँचिग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा किया गया
जमशेदपुर: छठ के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए जे.एस.आर राइट्स फिल्म्स बैनर तले लौहनगरी के प्रसिद्ध गांधी घाट मानगो में बनी भोजपुरी भजन गीत “छठ करे आईब हो” के एलबम कि लाँचिग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा उनके आवासीय कार्यालय में किया गया। इस एल्बम कि पूरी शुटिंग शहर के गांधी घाट जहां हजारों छठ व्रतधारी छठ करने जाते है में किया गया है। मां छठी मईया के पूजन को ध्यान में रखते हुए एल्बम की लॉन्चिंग करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा आज गायन और कला के क्षेत्र में जमशेदपुर को एक नई दी जा रही है यहां के प्रतिभावान कलाकार पूरे देश में अब अपना लोहा मनवा रहे है इसी कड़ी में यह गाना भोजपुरी समाज के लोगो के अलावा अन्य समाज के बीच भी छठ मईया के प्रताप को पहुंचाने का कार्य करेगी, इस गाने के निर्देशक अमित राज ने बताया की इस गाने में मां छठ के पूजन के विधि विधान से ले कर उसके प्रताप के बारे में बताया गया है साथ ही एक निसंतान माता जी मां से उनके भरने की पुकार कर रही है और गाजा बाजा के साथ छठ का अराग देने के लिए घाट पे गई है।
इस एल्बम के लेखक यूपी सुनील,गायक मुन्ना मृणाल है,मुख्य भूमिका में प्रकाश तिवारी, अभिनेत्री श्वेता सिंह, अंकेश तिवारी, दीपिका मुखर्जी, रणवीर, सत्यम तिवारी ने अभिनय का जलवा बिखेरा है। जबकि कैमरा और निर्देशन अमित राज ने किया है और मेकप आर्टिस्ट सौमिता कर्मकार, पार्वती मोहंती ने किया है।