रामनवमी यात्रा पर प्रशासन की रही कड़ी नजर: हजारीबाग डीसी ने कहा था – “प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है”…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:रामनवमी के अवसर पर झारखंड के हजारीबाग में निकाली गई शोभायात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं।

Advertisements
Advertisements

हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया था कि “जिस मार्ग से यात्रा निकलेगी, वहां कुल 145 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और यात्रा की लगातार निगरानी की जा रही थी।”

जगह-जगह तैनात रहा पुलिस बल, संवेदनशील इलाकों में दिखा सख्त पहरा

यात्रा के दौरान जिले के झंडा चौक और जामा मस्जिद जैसे संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की तत्परता के चलते पूरे क्षेत्र में शांति बनी रही।

26 मार्च को हुआ था विवाद, समय रहते संभाली गई स्थिति

रामनवमी के दो दिवसीय उत्सव के पहले दिन, 26 मार्च को झंडा चौक पर मंगल जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प और हल्का पथराव हुआ था। डीसी नैंसी सहाय ने उस समय बताया था कि “एक समूह द्वारा बजाए जा रहे गानों पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई थी, जिससे कहासुनी और फिर पथराव हुआ, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया।”

इचक क्षेत्र में भी पहले हो चुका था विवाद

इससे पहले 26 फरवरी को हजारीबाग के इचक क्षेत्र में साउंड सिस्टम को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते पथराव में बदल गया था। प्रशासन ने वहां भी तुरंत हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया था।

प्रशासन की चौकसी और समय पर कार्रवाई के चलते हजारीबाग में रामनवमी की यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

Thanks for your Feedback!

You may have missed