पत्नी को मेंटेनेंस खर्च नहीं देने वाले घाटशिला के आरोपी न्यायलय में किया सरेंडर
Advertisements
चाईबासा। पत्नी को मेंटेनेंस खर्च नहीं देने वाले आरोपी घाटशिला के नवाबकोठी निवासी शेख अब्दुल साजिद मंगलवार को कुटुंब न्यायालय में आत्मसमर्पण किया ।न्यायालय ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ इसकी पत्नी के द्वारा 2017 में न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया गया था। न्यायालय द्वारा आदेश दिया था कि शेख अब्दुल साजिद अपनी पत्नी के हर माह भ्रारण पोषण के लिए खर्च देना होगा ।उसे समय शेख अब्दुल साजिद ने खर्च देने के लिए न्यायालय के समक्ष हामीभर दी। बाद में खर्च देना जब बंद कर दिया। इस के बाद न्यायालय से वारंट जारी कर दिया गया। वह मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया तो न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
Advertisements