अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के 22 वां प्रांतीय अधिवेशन बोकारो में हुआ संपन्न.

Advertisements

बोकारो/जमशेदपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के 22 वां प्रांतीय अधिवेशन बोकारो में संपन्न हुई जिसमे झारखंड के वर्तमान सरकार की छात्रों के उदाशीनता और झारखंड सरकार नई शिक्षा नीति 2020 को जल्द से जल्द पाठ्यक्रम में लागू करने के लिये प्रस्ताव पारित हुई और झारखंड में बढ़ रहे नक्सलवाद , भ्रष्टाचार , धर्मांतरण आदि विषयों पर चर्चा हुई।

Advertisements

इस अधिवेशन में जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ता बापन घोष कोअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रमुख आयाम राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक बनाया गया। प्रदेश सह SFD प्रमुख नीलकमल सिंह बने ,खेल प्रमुख बने अखिल सिंह , और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बने अनिप अनुरंजन, तानिया सोना,विशाल वर्मा, को दायित्व दिया गया।

राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक बापन घोष ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखंड प्रांत ने मुझे राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक का दायित्व दिया है । मैं अपने दायित्व को पूरे लगन और निष्ठा से पूरा करने का प्रयास करूंगा और मैं झारखंड के होनहार विद्यार्थियों के नृत्य ,संगीत, और कला संस्कृति को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाने की प्रयास करूंगा।

See also  आदित्यपुर : कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उन्नत ताप हस्तांतरण प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एनआईटी में

You may have missed