नीति आयोग के द्वारा जिले में निशुल्क मेडिकल इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी हेतु टेस्ट परीक्षा आयोजित
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):-नीति आयोग और बाईजूस (BYJU’S) के समन्वय से जिले के मेधावी 10 वे और 12 वे कक्षा के 200 छात्र – छात्राओं का सूची मांगा गया था। जो बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं। उसी के परिपेक्ष में आज पश्चिम सिंहभूम जिले के चयनित छात्र छात्राओं का टाटा कॉलेज चाईबासा मे नीति आयोग और बाईजूस के समन्वय से परीक्षा संचालित किया गया। परीक्षा के उपरांत चयनित छात्र-छात्राओं को 01 वर्ष तक निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी बाईजूस के समन्वय से छात्र – छात्राओं को जिले में बने केंद्रों पर कराया जाएगा।
Advertisements