आदित्यपुर में जारी है चोरों का आतंक. पत्रकारों की गाड़ी भी सुरक्षित नहीं

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर /सरायकेला (संवाददाता ):-सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार को चोरों का तांडव दिनभर जारी रहा. सुबह जहां पान दुकान चौक से एक चोर को लोहा चोरी करते स्थानीय लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया वहीं चूना भट्ठा और वार्ड 17 से दो- दो बाइक चोरी की घटना हुई. हद तो ये है कि चोरों ने पत्रकार की गाड़ी को भी नहीं बख्शा. हालांकि बाइक का ताला तोड़ पाने में विफल रहने पर चोर द्वारा पत्रकार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया हालांकि पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है मामला आदित्यपुर थाना अंतर्गत शेर ए पंजाब स्थित आनंद भवन के पार्किंग का है जहां पत्रकार नवीन प्रधान ने अपनी मोटरसाइकिल संख्या JH05BP 1256 खड़ा कर दूसरे तल पर स्थित अपने कार्यालय गए थे. दोपहर लगभग 2:00 बजे वापस लौटने पर अपनी गाड़ी का प्लक वायर गायब पाया. साथ ही हैंडल भी क्षत-विक्षत अवस्था में पाया. इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने सोमवार सुबह आकर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. नवीन प्रधान ने बताया, कि सोमवार को सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस को सूचना दी जाएगी. अब सवाल यह उठता है कि जब पत्रकार की गाड़ी ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो आम लोगों की गाड़ी कितनी सुरक्षित रह सकती है.

Advertisements
Advertisements

You may have missed