हल्दीपोखर में सूमो पलटा, दो महिला समेत 5 घायल
Advertisements
जमशेदपुर : जिले के नरवा से ओड़िशा के लिये पांच लोग सूमो पर सवार होकर निकले थे, लेकिन हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन मेन रोड पर गुरुवार को एक टेम्पो को बचाने के क्रम में पलट गया. घटना में सूमो पर सवार सभी पांच लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. घायलों में जसोदा सोरेन, छीता मुर्मू, ईश्वर सोरेन, दिकू मुर्मू और ड्राइवर बुद्धेश्वर सरदार शामिल हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गयी थी. घायल चालक ने बताया कि सूमो पर पांच लोग सवार थे. घटना में किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आयी है. सूचना पर बाद में पुलिस भी पहुंच गयी थी.
Advertisements