झारखंड में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम (CAP )का किया गया आयोजन

0
Advertisements

जमशेदपुर : ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा सी एन सी एस एकेडमी इंटर, बाबा आश्रम आर एस, आर आई टी,आदित्यपुर 2,झारखंड में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम(CAP )का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर कनवेंट स्कूल के प्राचार्य श्री dr देवेंद्र नाथ तिवारी ने अपने करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धघाटन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य रविन्द्र कुमार तिवारी,समाज सेवी चमन तिवारी और संस्था के महासचिव सह सदस्य, CAG, झारखंड रीजन, श्याम कुंवर भारती भी उपस्थित रहे।अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया का जमाना है।इस क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति किया है।उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत और किफायती हुआ है। लेकिन इसके उपयोग में बड़ी सावधानी की ज़रूरत है। जरा सी लापरवाही होने पर लाखो रुपए की क्षति हो सकती है ।आपके खून पसीने की कमाई लूट ली जा जायेगी और आपको पता भी नही चलेगा। खासकर छात्र छात्राओं को सोसल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग करते समय ,किसी भी तरह का फार्म भरते समय या रुपए का लेनदेन करते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।आजकल झारखंड क्या जामताड़ा और हरियाणा का नूह साइबर क्राइम का है बना हुआ है।

Advertisements

दीपांकर कुमार प्रबंधक जियो ने जियो की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने जियो फाइबर के लाभ बताते हुए कहा इससे कॉलेज प्रबंधन और सभी छात्र लाभ उठा सकते हैं।उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने नजदीकी जियो सर्विस सेंटर से सम्पर्क कर सकते हैं। सिएजी सदस्य ट्राई भारत सरकार डॉक्टर श्याम कुंवर भारती ने विस्तार से टाई द्वारा टेलीकॉम उपभोक्ताओ के लिए चलाए जा रहे योजनाओं और कार्यकर्मो के बारे में बताया ।भारती ने कहा कोई भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर उपभोक्ताओं के साथ धोखा नही कर सकती ।ट्राई द्वारा बनाए गए नियमों के तहत उपभोक्ता को सारी सुविधाएं देनी है।टावर फ्रॉड से भी सबको बचना है।ऑनलाइन किसी को भी टॉवर लगाने के नाम पर जरूरी कागजात और पैसे नही देने है।

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

किसी भी अपरिचित को अपना पासवर्ड या पिन नंबर नही देना है।किसी भी तरह की शिकायत होने पर पहले संबधित टीएसपी को शिकायत दर्ज करानी है।सुनवाई नही होने पर cag मेंबर के रूप में मुझे और ट्राई को मेल द्वारा सूचित करना है। सरकार द्धारा चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया का पुरा लाभ उठाए। सभा अध्यक्ष, कॉलेज के प्राचार्य श्रीरविन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि टेलिकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक ट्राई को योजनाओं को पहुंचाया जा सके।इस अयोजन से निश्चित ही छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।

स्वगताध्यक्ष चमन तिवारी ने कहा ट्राई द्वारा चलाए जा रहे उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम की मैं सराहना करता हूं।ऐसे आयोजन लगातार चलाए जानें की जरूरत है ताकी लोगो को कंपनियों और साइबर अपराधियों से बचाया जा सके।
कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर महेश कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागीयों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अयोजन का लाभ उठाया।साथ ही कोलेज के सभी प्रोफेसर ने भी भाग लिया और प्रशंसा किया। समाजसेवी अंकुर कुमार सारस्वत ने साइबर क्राइम से बचने के उपायों के बारे में बताया।गोल्डी कुमारी ज्योति कुमारी, कंचन कुमारी, मोनिका कुमारी और पूजा कुमारी ने अयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग दिया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed