Advertisements


जमशेदपुर (संवाददाता):– आधी रात के बाद पेट्रोलिंग करने के दौरान टेल्को पुलिस ने देर रात टेल्को के न्यू मार्केट चिड़िया पार्क के पास एक बंद पड़ी और खाली क्वार्टर के बीच से एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा. इस बीच पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया. उसने स्वीकार भी किया कि खाली क्वार्टर से तांबे की तार की चोरी की है. तार को वह बेचने की ही योजना बना रहा था. इस बीच ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.बिरसानगर का रहने वाला है आरोपी आरोपी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह बिरसानगर जोन नंबर 5 का रहने वाला सोहल सिंह है. उसके पास से पुलिस ने दो पीस गीजर और 6 किलो तांबे का तार भी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया है कि बरामद सामान चोरी की है. इसके बाद उसके खिलाफ एक मामला दर्ज करके टेल्को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है.

Advertisements
See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

You may have missed