सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस सह मातृ सम्मेलन का किया गया आयोजन
बरसोल : बरसोल थाना अंतर्गत मानुषमुड़िया के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस सह मातृ सम्मेलन मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी , विशिष्ट अतिथि के तौर पर अवसर प्राप्त शिक्षक अश्विनी साधु व सम्मानित अतिथि के तौर पर तपन बंध उपस्थित थे.सर्वप्रथम प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई साथ ही शिक्षकों द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला.इस अवसर पर क्षेत्र के 20 अवसर प्राप्त शिक्षक तथा दर्जनों बेहतर छात्र छात्राओं को डॉक्टर संजय गिरी की ओर से सम्मानित किया गया. स्कूल में ग्रुप बना कर शिक्षक का महत्व नाटक के माध्यम से बताया गया .वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ गिरी ने कहा कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे. वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक थे. उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था.मौके पर कमल कांत सिंह,टुटुल गतवारी,सुजल भोल,कच्ची बंदे,सपन मन्ना,निरंजन मंडल,पूर्णिमा साहू, मीनाक्षी मंडल,दिनेश महातो , सुब्रत साहू आदि उपस्थित थे. दूसरी और बरसोल के खांडामौदा केसीसी संस्कृत विद्यालय में प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति के अध्यक्षता में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया.