उलीडीह एनएच-33 पर सड़क दुर्घटना में शिक्षक की दर्दनाक मौत

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- उलीडीह एनएच-33 पर सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है. सोमवार की सुबह उलीडीह थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार 52 वर्षीय सूर्यनारायण कुंडू की दर्दनाक मौत हो गई. धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ स्थित पावड़ा के रहने वाले सूर्यनारायण कुंडू पेशे से सरकारी शिक्षक थे. वे बुंडू के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे.

Advertisements

घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया चालक
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह वे बाइक से अपने स्कूल की तरफ जा रहे थे. इस बीच एनएच-33 में उलीडीह थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. उसके बाद वाहन चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल रहा. इस दुर्घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी. उन्होंन दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

See also  सोनारी उपकार संघ परिसर में संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में नारी शक्तियों को मिला सम्मान...

You may have missed