टाटानगर मंडल कांग्रेस ने की होटल-ठेला में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की मांग…

0
Advertisements

जमशेदपुर । टाटानगर मंडल कांग्रेस समिति अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा के नेत्रत्व में एक मांगपत्र अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. उन्हें पत्र के माध्यम से टाटानगर मंडल क्षेत्र के स्टेशन खासमहल लाल बिल्डिंग क्षेत्र में होटल एवं ठेला खोमचा में बिक रहे खाद्य सामग्री का सैंपल लेकर आम जनता को बताया जाए कि इसे खाने से लाभप्रद है या नहीं. ऐसा देखा जा रहा है कि मानक विहिन तेल से खाद्य सामग्री बनाई जा रही है. तेल को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही मिलावटी मसालों का भी प्रयोग किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों मे पेट की बीमारी, किडनी की बीमारी समेत अनेक प्रकार की बीमारियों का शिकार जनता हो रही है. समिति के द्वारा यह मांग किया गया कि बरसात को देखते हुए अभिलंब कार्रवाई की जाए. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला महासचिव भरत सिंह, ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, वरिष्ठ जेएमएम नेता राजकुमार सिंह, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष मिठू अग्रवाल, मंडल महासचिव सुदर्शन मिश्रा, लोको पंचायत महासचिव अरुण सिंह, राजेश शाह आदि शामिल थे.

Advertisements
Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर में स्पार्क प्रायोजित अनुसंधान सहयोग पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed