टाटानगर-बरकाकाना ट्रेन 23 मई से 16 जून तक 11 दिन रद्द
Advertisements
जमशेदपुर। टाटानगर-बरकाकाना ट्रेन को 23, 26, 28, व 30 मई समेत 2, 4, 6, 9, 11, 13 और 16 जून को ट्रेन अप-डाउन में रद्द रहेगी। रांची मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। आद्रा-बरकाकाना ट्रेन में इसी तरह 11 दिन रद्द होगी। दूसरी ओर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक से टाटानगर-हटिया ट्रेन 22, 24 और 26 मई को बदले मार्ग से चलेगी। ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से कोल्हान के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। इधर विजयवाड़ा मंडल में लाइन मरम्मत कार्य को लेकर टाटानगर से यशवंतपुर एवं बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को अप-डाउन में 24 मई से 30 जून तक मार्ग बदलकर चलाने का आदेश है।
Advertisements