टाटा-पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस को मिल गई है चलाने की झंडी, 10 सितंबर को ट्रॉयल
जमशेदपुर । टाटा-पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन को रेलवे की ओर से चलाने की हरी झंडी दे दी गई है. ट्रेन को 15 सितंबर से चलाया जाएगा. हो सकता है कि इस दिन पीएम मोदी उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे. ट्रेन का नंबर (20893/20894) जारी कर दिया गया है. भले ही ट्रेन का किराया आम टेनों की अपेक्षा ज्यादा होगा बावजूद रेल यात्री खासा उत्साहित हैं. टाटा से पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए तो यह ट्रेन सोने पे सुहागा साबित होगी.
टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को 130 किमी. रफ्तार से चलाया जाएगा. हालाकि स्टेशन के अनुसार इसकी स्पीड में फेर-बदल किए जाने के लिए भी कहा गया है. टाटानगर से गोमो स्टेशन के बीच 110 किमी. की स्पीड से ट्रेन चलेगी. इसी तरह से गोमो स्टेशन से गया स्टेशन के बीच 130 किमी. रफ्तार से चलेगी. गया और पटना स्टेशन के बीच इसकी स्पीड 110 किमी. होगी.
यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 5.30 बजे खुलेगी. इसके बाद पटना 12.45 बजे पहुंचेगी. पटना से वापसी के दौरान ट्रेन दिन के 3.30 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन रात के 9.30 बजे पहुंचेगी. टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव कुल 6 स्टेशनों पर दिया गया है. इसमें टाटा के बाद मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो स्टेशन, पारसनाथ, कोडरमा और गया में होगा. 10 सितंबर को ट्रेन का ट्रॉयल होगा.