पांडुगोड़ा और रमाटांडी के बीच टाटा मैजिक सवारी गाड़ी पेड़ से टकराई

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पांडुगोड़ा और रमाटांडी के बीच रविवार को एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस घटना में ड्राइवर जिलिंगडुंगरी निवासी सुनील मुंडा समेत छह घायल हो गये हैं. इसमें दो पुरुष और चार महिलाएं घायल हैं. सुनील मुंडा और बकड़ाकोचा की एक महिला गंभीर रुप से घायल हुये हैं. घटना नरसिंहगढ़ बाजार से लौटने के समय गाड़ी का पीछे चक्का का टायर फटने से घटी.सभी नरसिंहगढ़ साप्ताहिक हाट में खरीदारी के लिए गये थे. पांच घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में किया जा रहा है. गंभीर रुप से घायल बकड़ाकोचा की महिला को परिजन इलाज के लिए जमशेदपुर ले गये हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रिणन कुमार ने बताया कि गुड़ाबांदा थाना की टीम घटनास्थल के लिए निकल चुकी है.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed