एफर्मेटिव एक्शन प्लान के जरिए एसटी -एससी समुदाय के बीच उद्यमिता के क्षेत्र में बिजनेस लीडर बनाने का काम कर रही टाटा ग्रुप

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- दिन शनिवार  को झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, उद्योग विभाग, झारखंड सरकार, नोडल एजेंसी – नेशनल एससी एसटी हब, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से एफर्मेटिव एक्शन योजना के तहत दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन ट्राईबल कल्चर सेंटर, सोनारी में  किया गया l इस कार्यक्रम को टाटा स्टील एवं भारतीय उद्योग संघ के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है l इस दो दिवसीय कार्यक्रम में टाटा मोटर्स,टाटा पावर, आइएसडब्ल्यूपी, टाटा टिनप्लेट, आरएसबी ट्रांसमिशन, रामकृष्ण फोर्जिंग, टाटा स्टील इत्यादि कंपनियां ने भाग लिया l कार्यक्रम का उद्देश्य एसटी – एससी समुदाय के युवाओं को व्यापार के प्रति जागरूक करना एवं उद्यमियों को इन कंपनियों में एफर्मेटिव एक्शन के माध्यम से अवसर प्रदान कराना है l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री तापस साहू, वाइस चेयरमैन- सीआईआई, झारखंड सह प्रबंध निदेशक, हाईको इंडस्ट्री लिमिटेड उपस्थित हुए, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील से श्री जीरन जेवियर टोपनो,हेड -अर्बन सर्विसेस सह मानद सचिव – ट्राईबल कल्चर सोसायटी एवं टिनप्लेट से हेड- सीएसआर श्री प्रभात दास एवं टाटा मोटर्स से हेड – सीएसआर उपस्थित हुए l इसके अलावा जिडको, उद्योग विभाग झारखंड सरकार से पूर्व महाप्रबंधक श्री बी एम एल दास जी मोहम्मद साकिब अहमद सहायक प्रबंधक एवं महाप्रबंधक- सिंगल विंडो श्री संजय कुमार साहू जी, आइएसडब्ल्यूपी कंपनी से महाप्रबंधक- प्रोक्योरमेंट श्री राकेश बाबू जी एवं टाटा पावर लिमिटेड से हेड – प्रोक्योरमेंट, श्रीमती जयश्री चौधरी एवं सीएसआर हेड, श्री वरुण कुमार जी उपस्थित थे l वं नेशनल एससी एसटी हब, एमएसएमई मंत्रालय ,भारत सरकार रांची कार्यालय से वित्तीय एक्सपर्ट श्री शिवकुमार प्रसाद एवं तकनीकी एक्सपर्ट श्री पुष्पक प्रिंस जी के अलावा टिक्की से प्रदेश अध्यक्ष श्री वैद्यनाथ मांडी जी, कोषाध्यक्ष विवेक मिज जी के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों से एसटी -एससी उधमीगण शामिल हुए l
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्री तापस साहू, वाइस चेयरमैन- सीआईआई, झारखंड सह प्रबंध निदेशक, हाईको इंडस्ट्री लिमिटेड एवं श्री जीरन जेवियर टोपनो, हेड – अर्बन सर्विसेस, टाटा स्टील के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l

Advertisements
Advertisements

सर्वप्रथम श्री तापस साहू को वाइस चेयरमैन – सीआईआई, झारखंड बनाए जाने पर टिक्की के द्वारा उनको सम्मानित किया गया l

See also  जनशताब्दी एक्सप्रेस का शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार

कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं अपने संबोधन में टिक्की के प्रदेश अध्यक्ष  वैद्यनाथ मांडी ने कहा की टाटा ग्रुप एफर्मेटिव एक्शन प्लान के जरिए एसटी -एससी समुदाय के बीच उद्यमिता के क्षेत्र में बिजनेस लीडर बनाने का काम कर रही है l आज आदिवासी समुदाय तेजी से व्यापार की ओर अग्रसर हुए हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी कार्यकुशलता से लोगों को अचंभित कर रहे हैं , तो इसका एक कारण टाटा ग्रुप ऑफ कंपनी भी है l

वही, हेड – अर्बन सर्विसेस, टाटा स्टील जीरन जेवियर टोपनो  ने कहा कि टाटा कंपनी एसटी – एससी उद्यमियों को बिजनेस के क्षेत्र में बड़े अवसर देना चाहती है l इस संदर्भ में कंपनी द्वारा कई बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें वेंडर बनाएगी l ताकि एसटी – एससी समुदाय के युवा व्यापार के सभी क्षेत्रों में उनका परचम लहरा सके l टाटा स्टील एकमात्र कंपनी है जो पूरी दुनिया में सामाजिक दायित्व के लिए जाना जाता है l

मुख्य अतिथि  तापस कुमार साहू, वाइस चेयरमैन – सीआईआई, झारखंड ने कहा कि सभी संगठनों को मिलकर के काम करना चाहिए ताकि काम का परिणाम सुखद देखने को मिले l उन्होंने कहा कि सीआईआई पूरी सिस्टम को लेकर जाना चाहता है हमारा दायित्व खास आदिवासियों के विकास के लिए दृढ़ संकल्प है आदिवासी समुदाय में इमानदारी झलकती है आदिवासी युवाओं में टैलेंट की भी कमी नहीं है परंतु वे उभर कर नहीं आ पा रहे हैं या उनको मौका नहीं मिल पा रहा है सीआईआई वचनबद्ध है उनको बड़े स्तर पर मौका प्रदान करेगी और बिजनेस लीडर बनाएगी, आज सभी चीजें डिजिटल हो चुका है l आपको भी समय के साथ चलना पड़ेगा l उन्होंने कहा कि सीआई के अंदर आने वाली सभी कंपनियों में एसटी एससी समुदाय को अवसर प्रदान करेगी l

See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

कार्यक्रम का समापन  सौरभ राय, चीफ – सीएसआर, टाटा स्टील द्वारा किया गया l बतौर अतिथि  सौरभ राय ने कहा कि आज आदिवासी समुदाय बहुत ही तेजी से उद्योग व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं इसमें टिक्की जैसे संगठन का महत्वपूर्ण रोल रहा है l आज दुनिया तेजी से बदल रहा है आने वाले 5 सालों में रोबोटिक्स काम करेंगे l ऐसे में आपको भी खुद को बदलना पड़ेगा l टाटा स्टील हमेशा से आदिवासियों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है और भी आगे बेहतर करने की योजना है आप उद्यमिता के क्षेत्र में पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़े, टाटा ग्रुप आपको मदद प्रदान करेगी l

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश बीरूवा, गोमिया सुंडी, राज मार्शल मारदी, सुरेंद्र टुडू, सुखराम टूडू, मंगल माची, कुंवर नाग, रूप लाल वास्के, प्रियंका सिरका, जयपाल सिरका, प्रकाश पूर्ति, जगदीश सरदार, नंदलाल सरदार, मुकुट तिर्की, कंचन मनीषा बाखला, कर्म टोप्पो, रणदीप मुंडा, रोहित मान कालिंदी, शिवनाथ माडी, अभय कुमार, मनोज लकड़ा,असीम कंदुलना इत्यादिओ ने मुख्य भूमिका निभाई l

You may have missed