स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Advertisements

करगहर/रोहतास :- नेहरू युवा केन्द्र रोहतास (सासाराम) के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानन्द नवयुवक क्लब तिलकापुर के सदस्यों के सहयोग से प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत रैली तथा स्वच्छता के प्रति दरवाज़े दरवाजे जाकर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम मां काली मंदिर तिलकापुर से होते हुए शिव मंदिर पर समापन हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुपम कुमार( पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक करगहर सह प्रशिक्षक) ने किया,मौके पर महेन्द्र कुमार सोनी (वार्ड सदस्य पंचायत बडकी खरारी)रजनीश कुमार बिक्की यादव, दीपक कुमार,शमशेर पासवान, संदीप,अमन गोविंद सहित कई अन्य युवाओं का सहभागिता रहा।

Advertisements
Advertisements
See also  गोलमुरी के गाढ़ाबासा में धमकी मिलने के बाद युवक ने किया सुसाइड

You may have missed