शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ अमृत महोत्सव
जमशेदपुर:- शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक YouthVsGarbage स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिस अलोक में आज विशेष सफ़ाई अभियान वार्ड संख्या 21 में टूँगरी पुलिया से घंटाघर तक चलाया गया। जिस दौरान झाड़ी कटाई, रोड लेवलिंग, रोड स्वीपिंग आदि कार्य किया गया। उक्त अभियान में स्थानीय नागरिकों के साथ नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, कार्यपालक पदाधिकारी सतेंदर महतो वार्ड पार्षद विष्णु चिरानिया, हृदय शंकर बिरुआ, पवन शर्मा, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सुश्री नेहा निषाद, रोहन निषाद , महिला समिति की सदस्या, सफ़ाई मित्र एवं कार्यालय कर्मियों ने श्रमदान कर सफ़ाई अभियान में योगदान दिया। आगामी दिवस को वार्ड संख्या 14 ,15 ,16 में अभियान पोस्ट ऑफिस चौक से रामू होटल होते हुए दादा दादी पार्क तक चलाया जाएगा।