जुस्को की बिजली के लिए हुआ सर्वे
Advertisements
जमशेदपुर।।टेल्को क्षेत्र के प्रेमनगर छठ घाट मे विधायक सरयू राय के पहल पर जुस्को बिजली कनेक्शन के लिए सर्वे टीम सब स्टेशन के लिए स्थान देखने के लिए पहुंची। भाजमो नेता नवीन कुमार के नेतृत्व मे क्षेत्र भ्रमण कराया गया। सभी बस्तीवासियो ने एकजुटता के साथ जुस्को बिजली कनेक्शन के लिए आगे आए। जितनी जल्दी हो, जुस्को बिजली सब स्टेशन के लिए काम बहूत जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा ! पूरे क्षेत्र के लिए जुस्को बिजली एक नया विकास की धारा प्रवाह करेगी ! स्थान भ्रमण मे विधायक सचिव सुधीर,अमित शर्मा , विनोद राय ,ओमप्रकाश,नवीन ,हरि,उपेन्द्र , पप्पू ,अजय करनदीप सिंह, समारु एवं बस्तीवासी मौजूद थे।
Advertisements