जिला खनन कार्यालय द्वारा चक्रधरपुर अनुमण्डल अंतर्गत किया गया औचक निरीक्षण, प्राथमिकी दर्ज

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा: उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय खनन टास्कफोर्स अनन्य मित्तल के निदेशानुसार जिला खनन कार्यालय द्वारा चक्रधरपुर अनुमण्डल अंतर्गत गोईलकेरा / सोनुवा / गुदड़ी आदि थाना क्षेत्रों में रात्रि समय 7:00 से 9:00 बजे तक बालू खनिज के अवैध खनन / परिवहन / भण्डारण के रोकथाम हेतु औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में सोनुवा – चक्रधरपुर मार्ग में महतो पेट्रोल पम्प, निश्चिंतपुर के समीप सोनालिका ट्रैक्टर वाहन JH06Q-1554 को बगैर खनन परिवहन के चालान पाया गया तथा खान अधिनियम के तहत वाहन के चालक नरसिंह मांझी, वाहन मालिक एवं उक्त क्षेत्र में बालू चोरी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध सोनुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसकी काण्ड संख्या 46 / 2022, दिनांक 23.11.2022 है।

Advertisements
Advertisements

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से अब तक अवैध खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध कुल 77 वाहनों को जब्त किया गया है, एवं 33 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही 05 लाख 90 हजार रूपय की वसूली भी की गयी है।

See also  पीएम मोदी ने चंपाई और सीता सोरेन के ज़रिए साधा आदिवासी वोट बैंक, कोल्हान की अहम भूमिका...

Thanks for your Feedback!

You may have missed