राहुल गाँधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने का आदेश जनता के “फ्रीडम ऑफ स्पीच”की न्यायसंगत जीत है- जम्मी भास्कर
Advertisements
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के राजनैतिक सलाहकार एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा है कि मोदी सरनेम के मान हानि मामले में सूरत कोर्ट के दिये गये सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाये गए रोक को जनता के “फ्रीडम ऑफ स्पीच” की ऐतिहासिक एवं न्यायसंगत जीत बताया है । राहुल गांधी की सजा पर रोक से नियमतःलोकसभा में उनकी सदस्यता स्वतः बहाल हो जायेगी, सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से झारखंड सहित पूरे देश मे काँग्रेस कार्यकर्ताओ का उत्साह एवं मनोबल दुगुना हुआ है जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव परिणामो में देखने को मिलेगा।
Advertisements