सुपर मॉडल एंड डिज़ाइनर सर्च 2021 सीजन-4 का पोस्टर लॉन्च किया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : ऑसम डान्स अकादमी एवं नृत्य कला केंद्र के संयुक्त सहयोग से सुपर मॉडल एंड डिज़ाइनर सर्च 2021 सीजन-4 का पोस्टर लॉन्च किया गया. लोंचिग का कार्यक्रम बिस्टुपुर स्थित नृत्य कला केंद्र के कार्यालय में आयोजित किया गया. इस पुरे आयोजन के मुख्य आयोजक अमृतनीर हर्बल प्रोडक्ट्स और होमिनीज मैनेजमेंट के के माध्यम से किया जा रहा है. इस बार सीजन-4 के लिए सुपर मॉडल का ऑडिशन रांची, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद में लिया जाएगा. जिसका थीम सुपर मॉडल और डिजाइनर सर्च 2021 रखा गया. जमशेदपुर शहर में पहली बार किया जा रहा है. इसका ऑडिशन 4 अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित नृत्य कला केंद्र में किया जाएगा इस आयोजन का उद्देश्य झारखंड के राज्यों की प्रतिभा को उभारना एवं यहां के कलाकारों को सही मुकाम देना है

Advertisements
Advertisements

 

आज के पोस्टर लांच कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनदीप सिंह, रश्मीत सिंह, दिना पान्डा, सिंपी चौधरी, सुधीर गोराई, मेघना बीलाखिया, अमित प्रसाद, अमित मोदक, सुबीर बाग, इत्यादि उपस्थित हुए

See also  आदित्यपुर : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी दादी की कर दी थी हत्या, रेल पटरी पर मिली बगैर सिर की नंग धड़ंग महिला की हुई पहचान, हत्यारे भी पकड़ाए...

You may have missed